Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने 7 पुलिस उप निरीक्षकों के किए तबादले।
◆ सब इंस्पेक्टर आदित्य सैनी को डालनवाला से चौकी प्रभारी श्यामपुर ऋषिकेश का चार्ज दिया गया।
◆ सब इंस्पेक्टर कमल सिंह रावत को कोतवाली कैंट से चौकी प्रभारी बिंदाल कैंट।
◆ सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार को कोतवाली डोईवाला से चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट ऋषिकेश।
◆ सब इंस्पेक्टर उत्तम रमोला को चौकी प्रभारी आईएसबीटी से चौकी प्रभारी जौली ग्रांट डोईवाला।
◆ सब इंस्पेक्टर दिनेश चमोली को थाना सेलाकुई से कोतवाली डोईवाला।
◆ सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को थाना रानीपोखरी से कोतवाली डोईवाला।
◆ मुकेश डिमरी को चौकी प्रभारी जॉलीग्रांट से प्रभारी एसओजी ग्रामीण की दी जिम्मेदारी।