Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश के आईडीपीएल क्षेत्र में लवली स्टोर के पास आधी रात को शॉर्ट सर्किट होने की वजह से कपड़े की दुकान में आग लग गई। घटना में करीब 25 लाख रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर सबसे पहले आईडीपीएल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी आग पर काबू करने के लिए आई। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। घटना के बाद से दुकान मालिक सदमे में दिखाई दे रहा है।
जानकारी के मुताबिक मीरा नगर निवासी रिशिपाल की आईडीपीएल क्षेत्र के लवली स्टोर के निकट कपड़े की दुकान थी। जिसे वह रात को अपने निर्धारित समय पर बंद करके घर चले गए। रात करीब 12:15 बजे कंट्रोल रूम को स्थानीय कॉलर ने सूचना दी कि कपड़े की दुकान में आग लगी है। सूचना मिलते ही आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिंतामणि मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना देकर फायर ब्रिगेड के वाहनों को भी मौके पर बुलाया। चौकी प्रभारी चिंतामणि ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। जब तक आग बुझी तब तक दुकान में रखा सारा कपड़ा जलकर राख हो गया। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद दुकानदार ऋषिपाल भी अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे। नजारे को देख वह रोने लगे। किसी तरह उन्हें चुप कराया गया। बातचीत में उन्होंने पुलिस को बताया कि दुकान में करीब 25 लाख रुपए का कपड़ा रखा था जो जलकर राख हो गया है।