Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश क्षेत्र के त्रिवेणी घाट,भरत विहार एवं IDPL में रावण दहन मेले एवं दुर्गा पूजा विसर्जन हेतु ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत, यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग का पुलिस ने प्लान बना लिया है,आगामी दशहरा पर्व व दुर्गा पूजा विसर्जन को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को मेले के दौरान उचित व्यवस्था बनाए रखने हेतु क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी कर यातायात एवं ट्रैफिक प्लान बनाने हेतु आदेशित किया गया था।
जिसपर पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय व प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के द्वारा स्थानीय गणमान्य व्यक्ति, दशहरा कमेटी, व्यापार सभा के पदाधिकारी, व टैक्सी और टेंपो यूनियन के पदाधिकारी के साथ एक गोष्ठी की कर आगामी पर्व के विषय में चर्चा की गई।
ऋषिकेश क्षेत्र के त्रिवेणी घाट,भरत विहार एवं आईडीपीएल में रावण दहन / मेले का आयोजन होना है। अत: आपसी विचार-विमर्श के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु यह व्यवस्था बनाई गई है।
1- दशहरा पर्व के दौरान हरिद्वार कि और से आने वाले प्रत्येक वाहन श्यामपुर चौकी से बाईपास की ओर डाइवर्ट रहेंगे।
2- दशहरा मेले में आने वाले श्रद्धालु अपने दोपहिया वाहनों की पार्किंग पंजाब सिंध क्षेत्र धर्मशाला में करेंगे करेंगे।
3- दशहरा मेले में आने वाले श्रद्धालु अपने चार पहिया वाहनों की पार्किंग जयराम आश्रम तिराहा के पास टैक्सी स्टैंड की पार्किंग में करेंगे करेंगे।
4- जो श्रद्धालु देहरादून की ओर से दुर्गा पूजा/ विसर्जन के लिए गंगा की ओर आ रहे हैं, वह व्यक्ति त्रिवेणी घाट परिसर में रावण दहन/ मेला होने के कारण नटराज से ढालवाला( भद्रकाली) होते हुए पूर्णानंद घाट में पूजा /विसर्जन करेंगे।
5- श्यामपुर की ओर से आने वाले श्रद्धालु दुर्गा पूजा/ विसर्जन के लिए नटराज से ढालवाला( भद्रकाली) होते हुए पूर्णानंद घाट में पूजा /विसर्जन करेंगे।
6- जो लोग दशहरा पर्व/ मेले के लिए मायाकुंड की ओर से आएंगे, केवलानंद चौक से आगे उनके वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी।
पुलिस प्रशासन ने की अपील
दशहरा पर्व मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की जाती है कि ट्रैफिक एवं जाम से बचने के लिए पैदल एवं दोपहिया वाहनों का प्रयोग करें, जिससे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से बनी रहे और श्रद्धालु को कोई असुविधा ना हो।
कृपया व्यवस्था बनाए रखने हेतु ऋषिकेश पुलिस का सहयोग करें।