Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:पहले रामझूला फिर गोहरी रेंज के पास अब ऋषिकेश की न्याय पंचायत श्यामपुर खदरी खड़कमाफ़ में आबादी के किनारे गंगा में मगरमच्छ की नजर आने से ग्रामीण खौफजदा हैं।
खदरी खड़कमाफ के रहने वाले एक ग्रामीण ने गंगा किनारे एक मगरमच्छ को देख चौंक गया,ग्रामीण ने तत्काल आराम फरमा रहे विशालकाय मगरमच्छ का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।बताए जाता है की खदरी पॉलिटेक्निक के समीप तीन साल पहले भी सीवरेज नाले में कई दिनों तक मगरमच्छ दिखाई दिया था।
बहरहाल सुरक्षा के दृष्टिगत लोगों को आसपास के इलाकों मे न जाने की अपील की जा रही है।