Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:आज दिनांक 30 तारीख को उत्तराखंड प्रदेश सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी की संस्तुति से ऋषिकेश निवासी बृज भूषण बहुगुणा को कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश सचिव पद पर मनोनीत किया गया।दरअसल बृज भूषण बहुगुणा को यह पद उनके कांग्रेस के पार्टी समर्पित कार्यकर्ता होने के साथ सोशल मीडिया पर सक्रिय होने की वजह से मिला है।
प्रदेश सचिव आईटी सेल का पद मिलने के बाद बृज भूषण बहुगुणा ने कहा कि मैं सभी कांग्रेस जनों को यकीन दिलाता हूं कि मैं पूर्व की भांति भविष्य में भी कांग्रेस के कार्यों व भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का निरंतर प्रयास जारी रखूंगा।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया आई.टी. विकास नेगी, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सुधीर राय, सभासद भगवान सिंह पंवार, इमरान सैफ़ी, ऋषि सिंघल, मिन्हाळ हाशिम, विनोद बिष्ट, संतोष कुकरेती, बंटी तिवारी, मुकेश नेगी, संदीप व सुभाष आदि मौजूद थे।