Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:बीती देर रात उत्तराखण्ड शासन ने देहरादून जिले के जिलाधिकारी सहित कई IAS और PCS अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं,सचिव आर मिनाक्षी सुंदरम को भी हल्का किया गया है। उनसे सचिव मुख़्यमंत्री, सचिव श्रम और अध्यक्ष कर्मकार कल्याण बोर्ड की जिम्मेदारी वापस ली गई है। सचिव मुख्यमंत्री के रूप में मंडलायुक्त कुमाऊं दीपक रावत को नई जिम्मेदारी दी गई है।
कुल मिलाकर शासन ने 39 आइएएस अधिकारियों, 05 पीसीएस अधिकारियों और एक आइएफएस अधिकारी के दायित्वों में परिवर्तन किया है। इससे पहले उत्तराखंड शासन ने 02 जुलाई को 15 आइएएस अधिकारियों समेत कुल 17 अफसरों के पदभार बदले थे। खबर में के साथ पूरी तबादला सूची संलग्न की गई है।