Nitya Samachar UK
नोएडा:बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव पर गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टी और जहरीले सांपों की तस्करी करने के मामले में नोएडा सेक्टर 49 में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर एल्विश की तलाश में जुट गई है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 मिलीलीटर जहर और 9 जिंदा सांप बरामद किए गए। जिनमें 5 कोबरा, एक अजगर, दो दुही सांप और एक रेट स्नेक (घोड़ा पछाड़) हैं। इन सापों और जहर का इस्तेमाल पार्टी में नशे के लिए किया जाता था। एल्विश यादव समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं और आईपीसी की धारा 120-बी के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने किया खुलासा
बिग बॉस विजेता एल्विश यादव नोएडा में कराता था रेव पार्टी
प्रतिबंधित सांपों और विदेशी लड़कियों की पार्टी में होती थी एंट्री
विदेशी लड़कियों को पार्टियों में बुलाया जाता था
पुलिस ने एल्विश के गैंग में शामिल 6 लोगों को धर दबोचा
फिलहाल एल्विश यादव अभी मामले में है फरार
आरोपियों के कब्जे से 9 जहरीले सांप हुए बरामद
एल्विश यादव समेत,6 नामजद व अन्य के खिलाफ केस दर्ज
एल्विश यादव को गिरफ्तार करने में जुटी पुलिस
थाना सेक्टर 49 का है पूरा मामला।
यूट्यूबर पर आरोप लगा है कि उन्होंने रेव पार्टी में सांपों के जहर का इस्तेमाल करने के लिए इनकी तस्करी की है। इन्हीं आरोपों को लेकर यूट्यूबर के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया गया है।