Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:नकली नोटों की गड्डी दिखाकर सोने के आभूषण ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने सोने की अंगूठी और दो चूड़ियां बरामद की हैं। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है। आरोपियों के पकड़े जाने से ऋषिकेश और राजधानी देहरादून में हुई दो वारदातों का खुलासा हो गया है।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक 14 बिगहा निवासी हेमवती देवी 6 सितंबर को त्रिवेणी घाट पर घूमने के लिए पहुंची। इस दौरान अज्ञात ठगों ने नकली नोटों की गड्डी दिखाकर महिला से अंगूठी और चैन ठग ली। ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित पुलिस के पास आपबीती लेकर पहुंची। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया। जिसके बाद त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार की टीम ने आज जयराम आश्रम के निकट से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान मोहन और अजय निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने महिला के साथ नकली नोटों की गड्डी दिखाकर ठगी की वारदात करने का जुर्म कबूल किया है।
पूछताछ में आरोपियों ने वारदात में अपने तीसरे साथी रोहित का नाम भी उजागर किया है। जो अभी फरार है। जिसके धर पकड़ के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है। कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि फरार आरोपी की जल्दी ही गिरफ्तारी करने के प्रयास में पुलिस लगी हुई है।
पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि उन्होंने ऋषिकेश में वारदात देने करने के बाद देहरादून में भी एक महिला से इसी प्रकार ठगी की वारदात की है। बरामद की गई अंगूठी और चूड़ी दोनों वारदात में ठगे गए गहने हैं। पुलिस ने आरोपियों को जेल पहुंचा दिया है।