Nitya Samachar UK
कोटद्वार:मार्निंग वाक के लिए कोटद्वार-पुलिंडा मोटर मार्ग पर गए एक पुलिसकर्मी को हाथी ने पटक पटककर मार डाला,पुलिसकर्मी अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात बताया जा रहा है,पुलिसकर्मी मनजीत सिंह निवासी विकासनगर हमेशा की तरह आज भी सुबह अपने एक मित्र के साथ वाक के लिए गए थे।
पुलिसकर्मी मंजीत सिंह अपने मित्र के साथ कोटद्वार पुलिंडा मार्ग पर वाक कर करीब 6:00 बजे जब वह लौट रहे थे, तभी रास्ते में अचानक एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया। हाथी से बचने के प्रयास में दौड़ते हुए मनजीत सड़क पर गिर पड़े। इसी बीच वहां पहुंचे हाथी ने मनजीत पर हमला कर दिया।
हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल मनजीत को बेस चिकित्सालय में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली में तैनात तमाम पुलिसकर्मी बेस चिकित्सालय में पहुंचे।
आपको बता दें कि कोटद्वार शहर से बड़ी संख्या में लोग सुबह और शाम को टहलने के लिए कोटद्वार पुलिंदा मोटर मार्ग की ओर जाते हैं। यह पहला मौका है जब हाथी ने मार्निंग वाक पर गए किसी व्यक्ति को मौत के घाट उतारा है।