

Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:उत्तराखण्ड में निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी गई है,नगर निगम,नगर पालिका और नगर पंचायत की सभी सीटों के आरक्षण की सूची जारी हो चुकी है,देहरादून,कोटद्वार,श्रीनगर,रुद्रपुरनगर निगम को अनारक्षित और ऋषिकेश की आरक्षित करते हुए अनुसूचिति जाती कर दी गई है,वहीं बात करें हरिद्वार, की तो यहां की सीट अन्य पिछड़ी जाति महिला,नगर निगम रुड़की,पिथौरागढ़,अल्मोड़ा सीट को महिला,हल्द्वानी को अन्य पिछड़ी जाति घोषित कर दी गई है।
नगर पालिका और नगर पंचायत की सूची देखें
देखें लिस्ट👇
