Nitya Samachar UK
देहरादून:देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्रांतर्गत चंद्रबनी चौक पर आज सड़क हादसे (Accident) की दुःखद खबर आ रही है। जहां एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवारों पर जबर्दस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।
पटेलनगर थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार पर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक महिला व एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल में भेज दिया गया है, जबकि घायल हुए दो लोगों को महंत इंदेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया कि दो लोग बाइक में सवार थे, जबकि ट्रक की चपेट में किनारे खड़ा एक दुकानदार भी आ गया। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक के नीचे फंसे लोगों का रेस्क्यू किया।