
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:तमिलनाडु के सीएम के बेटे उदय निधि स्टालिन के द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ दिए गए विवादित बयान से भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी भड़क गए हैं। युवा मोर्चा से जुड़े दर्जनों पदाधिकरियों ने कोयल घाटी में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर तमिलनाडु के सीएम का पुतला फूंका।इसके खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया।
युवा मोर्चा के जिला महामंत्री शिवम टुटेजा ने कहा कि सीएम तमिलनाडु के बेटे उदय निधि ने सनातन धर्म के खिलाफ विवादित बयान देकर अपनी मानसिकता को दर्शाया है। जिसे युवा मोर्चा बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। विवादित बयान पर सीएम और उनके बेटे को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
प्रदर्शन में वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गौतम,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अक्षय खेरवाल, मंडल अध्यक्ष जगावर सिंह, मंडल अध्यक्ष निखिल बड्थ्वाल, महामंत्री अभिनव पाल, रंजीत सिंह, आशीष अग्रवाल,सागर शर्मा,नितिन सक्सेना आदि उपस्थित थे।