
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:नीलकंठ महादेव का जलाभिषेक करने पहुंचे एक कावड़िए को अचानक सड़क पर हार्ट अटैक आ गया। बेहोशी की हालत में कावड़िया सड़क पर गिरा तो साथियों ने जान बचाने के लिए मदद की गुहार लगानी शुरू कर दी। पास में ही ड्यूटी कर रहे कालागढ़ थाना अध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने तत्काल अपने साथियों के साथ मिलकर बेहोश कांवड़ियां को अपनी गोद में उठाया। पास के एक क्लीनिक में प्राथमिक उपचार देने के बाद एंबुलेंस से अस्पताल भर्ती करने के लिए भेज दिया। फिलहाल कावड़िया की जान खतरे से बाहर होने की जानकारी मिली है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह नीलकंठ महादेव का जलाभिषेक करने पहुंचे एक कावड़िया को खैरखाल के पास हार्ट अटैक आ गया। कावड़िया के साथियों ने सड़क पर हार्ट अटैक की वजह से बेहोश हुए साथी की जान बचाने के लिए अस्पताल के बारे में पूछताछ करनी शुरू कर दी। मामला जैसे ही पास में ड्यूटी कर रहे कालागढ़ थाना अध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत के कानों में पहुंचा तो वह खुद कावड़िया की जान बचाने के लिए मौके पर पहुंच गए। अपने साथियों के साथ मिलकर अमरजीत सिंह रावत ने कावड़िया को अपनी गोद में उठाया और पास में ही संचालित हो रहे मेला क्लीनिक में ले गए। प्राथमिक उपचार करने के बाद कावड़िया को थोड़ी सी राहत मिली। मगर चिकित्सक ने तत्काल अस्पताल भेजने की सलाह दी। एंबुलेंस की व्यवस्था कर अमरजीत सिंह रावत ने कावड़िया को एंबुलेंस में बैठाया। खुद एंबुलेंस के आगे चलते हुए भीड़ को साइड कराने में लग गए। कुछ दूरी तक दिक्कत होने के बाद एंबुलेंस को रास्ता क्लियर कराकर जल्द से जल्द अस्पताल की ओर रवाना कर दिया।
अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि अस्पताल पहुंचने के बाद कावड़िया का इलाज जारी है। फिलहाल डॉक्टर ने उसकी जान खतरे से बाहर बताइ है।