Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:एसओजी देहात की टीम ने रानीपोखरी क्षेत्र में 18 पेटी शराब एक कार से पकड़ी है। तस्कर एसओजी देहात की टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया है। जिसकी धरपकड़ के प्रयास में एसओजी देहात की टीम जुटी हुई है।
एसओजी देहात प्रभारी मुकेश डिमरी के मुताबिक मुखबिर ने सूचना दी कि देहरादून की ओर से एक सेंट्रो कार में शराब की तस्करी कर ऋषिकेश लाई जा रही है। सूचना मिलते ही एसओजी देहात की टीम में रानीपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नागाघेर के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। कुछ ही देर में मुखबिर के द्वारा बताई गई कार देहरादून की ओर से आती हुई दिखाई दी। जिसे एसओजी देहात की टीम ने रुकने का इशारा किया तो कार चला रहा ड्राइवर कार को एक गली में मोड़ कर ले जाने लगा है। एसओजी देहात की टीम कार के पीछे भागी। मगर तब तक ड्राइवर कार को गली में छोड़कर मौके से फरार हो गया। तलाशी लिए जाने पर कार से 18 पेटी शराब एसओजी देहात की टीम ने बरामद की। मुकेश डिमरी ने बताया कि रानीपोखरी थाने में अज्ञात शराब तस्कर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है। तस्करी में प्रयुक्त कार को भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। कार नंबर के आधार पर मालिक की पहचान कर ली गई है। जिस से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। फरार शराब तस्कर की धरपकड़ के प्रयास भी शुरू कर दिए गए हैं।