Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: महिला सामाजिक संस्था आरडब्ल्यूसी ने संस्था की अध्यक्षा पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कृष्णा रमोला के साथ बारहवीं कक्षा के टॉपर अभिनव उनियाल को शॉल पहनाकर, प्रतीक चिन्ह व पैन भेंट कर सम्मानित किया ।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व संस्था की अध्यक्षा कृष्णा रमोला ने बताया कि अभिनव उनियाल ने बारहवीं कक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप करके प्रदेश सहित देश में ऋषिकेश का मान बढ़ाया है हमें ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित कर इनका हौसला बढ़ाना चाहिए इससे अन्य बच्चे भी इनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे ।
कृष्णा रमोला ने बताया कि अभिनव के साथ साथ अन्य सभी टॉपर छात्र छात्राओं को भी अन्य सामाजिक व राजनैतिक लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिये ।
अभिनव उनियाल की माँ यशोदा उनियाल ने बताया कि अभिनव के पिता राजेन्द्र प्रसाद उनियाल सैफ हैं जो दूसरे देश में कार्यरत हैं उसके बावजूद अभिनव डीएसबी इण्टरनैशनल पब्लिक स्कूल का छात्र है और उसने स्कूल के बाहर शुरू से ही बिना किसी ट्यूशन के अपनी परीक्षाओं में सफलता हासिल की है ।
छात्र अभिनव उनियाल ने कहा कि सभी छात्रों को एकाग्रता से पढ़ाई करनी चाहिये कामयाबी स्वयं आपके पास आयेगी ।
सम्मान कार्यक्रम में आरडब्ल्यूसी संस्था सचिव रमा देवी, पुष्पा रावत, मीना देवी,भारती डंगवाल, राजकुमारी व्यास, सुमना व्यास, सोना देवी डंगवाल आदि मौजूद थे ।