Nitya Samachar UK
NSUK desk: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में अपने नाबालिक भतीजे से जबरन अवैध संबंध बनाने का मामला सामने आया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक महिला एचआईवी पॉजिटिव है।
थाना ट्रांजिट कैंप निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उनके 15 वर्षीय नाबालिग पुत्र को उसी की चाची द्वारा जबरदस्ती बहला फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाये। जब परिजनों को जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आरोप है कि इस दौरान महिला एचआईवी पॉजिटिव थी। जिसके कारण उनके पुत्र की जिंदगी खराब हो गई है। परिजनो की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। महिला के पति कुछ साल पूर्व में ही मौत हो चुकी है।
सीओ अभय सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर के अनुसार रिपोर्ट दर्ज करा आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में विवेचना की जा रही है।