Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:मानसून की दस्तक के बाद पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है,यही कारण है की मुनी की रेती क्षेत्र में गंगा में होने वाली रिवर राफ्टिंग पर रोक लगा दी गई है,अब दो माँह बाद एक बार फिर से रिवर राफ्टिंग शुरू की जाएगी जिसके बाद पर्यटक इसका लुफ्त उठा पाएंगे।
आपको बता दें की 2 वर्षों तक कोविड-19 होने की वजह से मंदी की मार झेल रहे पर्यटन व्यवसायियों के लिए यह सीजन काफी लाभकारी रहा है, इस बार 5 लाख से अधिक पर्यटक मुनी की रेती में रिवर राफ्टिंग करने के लिए पहुंचे, इस व्यवसाय से जुड़े लोगों में इस सीजन को देखते हुए काफी खुशी रही है, राफ्टिंग कैंपिंग व्यवसाय से जुड़े वैभव थपलियाल का कहना है कि इस बार के सीजन में तीनों सालों की मायूसी को एक झटके से दूर कर दिया है,समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट का कहना है कि इस व्यवसाय को बिना किसी सरकारी मदद के यहां के नौजवानों ने खड़ा किया है, सरकार को इस व्यवसाय की मदद और इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।
आज से रिवर राफ्टिंग बंद होने के बाद निश्चित तौर पर राफ्टिंग का शौक रखने वाले पर्यटकों को थोड़ी मायूसी जरूर होगी लेकिन सितंबर में गंगा का जलस्तर कम होने के बाद एक बार फिर से रिवर राफ्टिंग शुरू हो जाएगी, फिलहाल 2 माह तक गंगा में राफ्टिंग संचालित नहीं होगी।