Nitya Samachar UK
नकली दवाइयों के कारोबार पर एसटीएफ देहरादून की एक और बड़ी कार्रवाई,एसटीएफ देहरादून द्वारा रुड़की क्षेत्र हरिद्वार से भारी मात्रा में पकड़ा गया नकली दवाइयां का कच्चा सामान,5 गोदामों में छापा मारकर बरामद किया गया कच्चा मटेरियल।
आज दिनांक 30.6.2022 को एसटीएफ देहरादून द्वारा ग्राम सलेमपुर थाना गंग नहर रुड़की क्षेत्र हरिद्वार में 5 दुकानों में छिपाकर रखे गए नकली दवाइयां बनाने के कच्चे मटेरियल व तैयार एक्सपायरी दवाइयों को छापा मारकर भारी मात्रा में बरामद किया गया जिसमें एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया जिसमें संलिप्त अन्य व्यक्तियों की तलाश में छापामारी जारी है।माल में करीब पांच लाख से ज्यादा टैबलेट्स बरामद हुआ हैं।
STF के द्वारा लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले नकली दवाओं के कारोबार पर कार्यवाही करने के बाद लोग भी काफी प्रशंसा कर रहे हैं ऐसे कारोबारियों पर कठोर कार्यवाही करने की भी मांग होने लगी है।