
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश- नगर निगम के बजट बड़ाए जाने की मांग को लेकर नगर निगम पार्षदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के वित्त एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को एक ज्ञापन प्रेषित किया है।
ज्ञापन में निगम पार्षदों द्वारा कैबिनेट मंत्री को अवगत कराया गया है कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में वर्षभर पर्यटकों एवं श्रद्वालुओं का आवागमन बना रहता है।15 वें वित्त आयोग में ऋषिकेश के लिए जो बजट बनाया गया है उसमें कुछ भी वृद्धि नही की गई है जबकि नगरपालिका से अपग्रेड होने के बाद निगम में वार्डो की संख्या चालीस हो गई है जबकि यह पहले बीस थी।निगम क्षेत्रान्तर्गत सड़कों एवं नालियों की खस्ताहालत है ।इसके अलावा बजट में बढ़ोतरी ना होने की वजह से तमाम विकास कार्य अवरुद्ध हो रखे हैं। वर्तमान बजट से कर्मचारियों की तनख्वाह भी पूरी नही हो पा रही है।
ज्ञापन में शहरी विकास मंत्री से अपने अवस्थापना के मद से ऋषिकेश के विकास के लिए अतिरिक्त बजट देने की मांग की गई है।ज्ञापन में विजय बडोनी, अनिता रैना,विपिन पंत,प्रियंका यादव,मनीष बनवाल आदि के हस्ताक्षर हैं।