Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:उत्तराखंड में जमीनों का सर्किल रेट बढ़ाए जाने से कांग्रेसी भड़क गए हैं। कांग्रेसियों ने बढ़ाए गए सर्किल रेट को वापस लेने की मांग की है। इस संबंध में कांग्रेसियों ने एसडीएम कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा। कांग्रेसियों ने बढ़े हुए सर्किल रेट वापस नहीं लिए जाने पर सरकार को आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
सोमवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश मियां के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी एसडीएम कार्यालय पहुंचे। कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में कांग्रेसियों ने राज्य में बढ़ाई गई जमीनों के सर्किल रेट का विरोध किया। जल्द से जल्द बढ़ाए हुए सर्किल रेट को वापस लेने की मांग मुख्यमंत्री से की। चेतावनी भी दी यदि कांग्रेसियों की मांग पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो कांग्रेसी सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। नगर अध्यक्ष राकेश मियां ने कहा कि बीजेपी की सरकार में लगातार महंगाई चरम पर है। ऊपर से सरकार ने जमीनों के सर्किल रेट में बेहताशा वृद्धि कर दी है। जिससे मध्यमवर्गीय परिवारों के जमीन लेने का सपना टूट रहा है। सरकार को जनहित में जमीनों के बढ़ाए हुए सर्किल रेट वापस लेने चाहिए। नगर अध्यक्ष ने बताया कि ऋषिकेश के कई इलाकों में 33% से अधिक सर्किल रेट जमीनों के बढ़ाई गए हैं। जिससे मध्यम वर्गीय परिवार जो इन दिनों जमीन लेने का प्लान बना कर अपना बजट बनाकर बैठे थे उनका बजट बिगड़ गया है।
नारेबाजी कर प्रदर्शन करने वालों में संगठन महासचिव दीपक प्रताप जाटव, पूर्व महानगर अध्यक्ष विनय सारस्वत, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, नेता प्रतिपक्ष मनीष शर्मा, अरविंद जैन, व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र, पार्षद भगवान सिंह पवार, जगत नेगी, राधा रमोला, पुष्पा मिश्रा, शकुंतला शर्मा, विजयलक्ष्मी शर्मा, कमलेश शर्मा, विजयपाल रावत, प्यारेलाल जुगरान, विवेक तिवारी, प्रदीप जैन, किशोर गौड़, सनी प्रजापति, विमला रावत, बैशाख पयाल, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, मधु मिश्रा, बृज बहुगुणा, गौरव राणा, ऋषि सिंगल, शेर सिंह रावत, एडवोकेट शैलेंदर सेमवाल, विकास खुराना, सहदेव राठौर,मिन्हाल हाशिम, वीर बहादुर राजभर, कपिल शर्मा, उमा ओबरॉय, परमेश्वर राजभर, चंद्रकांता जोशी, सावित्री देवी, विजेंद्र पासवान, अशोक शर्मा, मनीष जाटव, राकेश देशवाल, सुरेंद्र नेगी, नरेंद्र सिंह नेगी, ओम प्रकाश, शिवदयाल रतूड़ी, राजेंद्र कलूडा, रमेश चौहान देवेंद्र,आदि मौजूद थे।