Nitya Samachar UK
ऋषिकेश-ऋषिकेश की गंगा घाटी मे संचालित स्पा सेंटरो पर खाकी की ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई को पुलिस की विभिन्न टीमों ने अंजाम दिया। जिसके तहत पुलिस ने स्पा सेंटरो मे पाई गई अनियमितता के चलते लगभग 40 सेंटरो पर कार्रवाई करते हुए एक लाख बीस हजार का चालान किया है।
जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर मुनिकिरेती रितेश शाह की अगुवाई मे 5 अलग अलग टीमें बनाकर क्षेत्र में SPA (स्पा) सेंटरो की लगातार मिल रही लगातार शिकायतो के चलते सम्बंध में तपोवन क्षेत्र में 40 SPA (स्पा)सेंटरो ताबड़तोड़ छापेमारी की गई तो spa (स्पा )सेंटरो में कई अनियमितता पाई गईं और नियमों का पालन न करने वाले SPA (स्पा )सेंटरो में 12 SPA सेंटरो के चालान किए गए जिनमे
1-चरक आयुर्वेदा,
2-दिशा spa सेंटर,
3-यूनिक टच spa center,
4-वैदिक आयुर्वेदा,
5-वरणायम spa सेंटर,
6-नील गंगा spa center,
7-चक्रा आयुर्वेदा,
8-आयुष आरोग्य,
9-बाबा मसाज सेंटर
10-ईवा spa सेंटर ,
11-अजीजा spa
12- आरोग्य spa सेंटर शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि लगभग पुलिस द्वारा एक लाख बीस हजार रुपए के चालान किए गए हैं, इसके अलावा सेंटर के स्वामियों को हिदायत भी दी गई है।