All India Civil (Gradationn) List में उत्तराखंड की Top नौकरशाह ACS राधा रतूड़ी ठीक एक पखवाड़े बाद उत्तराखंड की Chief Secretary की कुर्सी पर बैठेंगी.देवभूमि की बहू और 1988 batch की राधा इस कुर्सी पर बैठने वाली राज्य की पहली नौकरशाह होंगी.उनके पति अनिल रतूड़ी भी DGP की कुर्सी तक पहुंचे.वह CM पुष्कर सिंह धामी की पसंदीदा हैं.मौजूदा CS डॉ सुखबीर सिंह संधू का Extension वर्तमान कुर्सी पर ढाई साल से अधिक रहने के बाद 31 जनवरी को ख़त्म होगा.अपने Batchmate का उत्तराधिकारी बनने की वह सबसे मजबूत और इकलौती दावेदार हैं.डॉ संधू को पुष्कर ने पहली बार मुख्यमंत्री बनते ही ओमप्रकाश को हटा के मुख्य सचिव बनाया था.वह deputation पर केंद्र में NHAI Chief थे.
दुनिया का आठवाँ अजूबा न हुआ तो मृदु भाषी-सरल-सहज और ख़ामोशी के साथ काम करने में यकीन रखने वाली राधा का राज्य की 18वीं CS बनना तय है.उनका ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा है.दाग से कोसों दूर हैं.मुख्यमंत्री खुद उनको CS देखना चाहते हैं.लोकसभा चुनाव करीब हैं.सियासी नजरिये से भी देखा जाए तो उनको मुख्य सचिव बना के CM और BJP महिला सशक्तिकरण का बेहतरीन और मजबूत कार्ड बतौर तुरुप खेल सकती है.
उत्तराखंड की महिला शक्ति की धाक दूर-दूर तक है.अपने घर-परिवार में उसका रुतबा और रसूख बहुत अधिक रहता है.लोकसभा चुनाव में महिलाओं को लुभाने और उनके हितों के खैर ख्वाह का संदेश देने के लिए भी राधा को मुख्य सचिव बनाना BJP-सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर के लिए शानदार रणनीति हो सकती है.उनका Retirement इसी मार्च में हैं.ऐसे में CM उनको लोकसभा चुनाव के आधार पर भी कम से कम 6 महीने का Extension दें तो ताज्जुब नहीं होगा.
अंदरखाने की खबर भी ऐसी ही मिलती-जुलती है.माना जा रहा है कि सबसे ऊंची कुर्सी पर बैठने के बाद राधा को डॉ सुखबीर की तरह सेवा विस्तार मिलना महज वक्त की बात होगी.पहले भी नृप सिंह नपल्चयाल-सुभाष कुमार CS रहने के दौरान Extension हासिल कर चुके हैं.राधा Cadre बदले जाने के आधार पर Gradation List में डॉ सुखबीर से पीछे रहीं.भारत सरकार का नियम यही है.मूल List में वह अपने बैच में 10वीं रैंक पर थीं.
राधा का मूल रूप से MP की रहने वाली हैं.उनके बाद सिर्फ आनंदबर्द्धन ही ACS और CS के लिए जरूरी 30 साल की साफ़-सुथरी सेवा की Eligibility पूरी करते हैं.वह पूरे 4 Batch पीछे हैं.बाकी सीधे 1997 बैच के रमेश कुमार सुधांशु और L फैनई हैं.वे अर्हता से बहुत पीछे हैं.डॉ सुखबीर को एक और Extension ही राधा का रास्ता CS बनने का रोक सकती है.