Nitya Samachar UK
रानीपोखारी:रानीपोखरी थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की का अपहरण कर अपने साथ ले जा रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने नाबालिग को भी बरामद कर लिया है। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह नाबालिग लड़की को अपने साथ शादी करने का झांसा देकर ले जा रहा था।
रानीपोखरी थाना प्रभारी उत्तम रमोला ने बताया कि क्षेत्रीय निवासी एक महिला ने बीते दिवस पुलिस को सूचना दी कि उसकी नाबालिग बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। मामला संजीदा होने की वजह से पुलिस तत्काल एक्शन में आई। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस ने नाबालिग को तलाशने के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इस दौरान नाबालिग एक युवक के साथ सीसीटीवी में दिखाई दी। लोकेशन के आधार पर पुलिस ने नाबालिग को बरामद करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान राहुल खत्री निवासी डोईवाला के रूप में हुई है। आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है।