विकासनगर: अधिशासी अधिकारी का पद संभालने के बाद बद्री प्रसाद भट्ट ने अधीनस्थ कर्मचारियों की बैठक कर उनको क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था के साथ कई तरह के निर्देश दिए हैं,उन्होंने कहा है की किसी भी कर्मचारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नगरपालिका परिषद विकासनगर के पालिका सभागार में नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट द्वारा सफाई व्यवस्था सुद़ढ करने के साथ साथ व्यवसायिक प्रतिष्ठान वाले समस्त क्षेत्रो में रात्रि सफाई व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिये गये, अधिशासी अधिकारी द्वारा पर्यावरण मित्रो की समस्याओ को भी सुना गया तथा यथाशीघ्र समस्याओ के निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया गया बरसात के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए पर्यावरण मित्रो को अधिशासी अधिकारी महोदय द्वारा रेनकोट का वितरण किया गया।
उक्त समीक्षा बैठक में मोहित पाठक कर एवं राजस्व निरीक्षक, विनोद डिमरी, शिवकुमार, नवनीत गुप्ता, सतीश पारछा अध्यक्ष स्वच्छकार कर्मचारी संघ विकासनगर, सुनील, परवेश, संजय, सुभाष सुपरवाईजर, रवि, राजेश, राजकुमार, अविनाश आदि उपस्थित रहे