


Nitya Samachar UK
Breaking:
केदारनाथ से फाटा आ रहे आर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, पायलट समेत 6 लोगों की मौत की खबर।
मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश।
केदारनाथ से फाटा के लिए रवाना हुआ था हेलीकॉप्टर।
गरुड़ चट्टी के पास हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, मौके पर पुलिस टीम और एसडीआरएफ टीम रवाना।
रुद्रप्रयाग।
केदारनाथ घाटी में हैलिकॉप्टर क्रैश को लेकर जानकारी
केदारनाथ से गुप्तकाशी आते समय हुआ हादसा
पायलट समेत 7 लोगो की मौत
प्रथम दृष्टया खराब मौसम बताई जा रही है हादसे की वजह
3 यात्री गुजरात,1 यात्री मुंबई,2 कर्नाटक के यात्री हैलीकॉप्टर में थे मौजूद
रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है
SDRF की टीम मौके पर पंहुची
फिलहाल केदारघाटी में हैलीकॉप्टर की आवाजाही रोकी गयी

