Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: दिनांक 16 अक्टूबर 2022 को आई0एम0ए0 देहरादून में आयोजित होने वाली ग्रुप सी परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ से नकल करते हुए 3 लोगों को आर्मी के कक्ष निरीक्षकों द्वारा पकड़ा गया तथा तीनों लोगों को मय उपकरण के थाना कैंट पुलिस को सुपुर्द किया गया इस संबंध में थाना कैंट पर मु0अ0सं0- 176/ 2022 धारा 420 भादवि, 3/9 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 तथा आईटी एक्ट की धारा 66D के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत द्वारा की जा रही है
अभियुक्त गणों के नाम इस प्रकार है
1-सुखबीर पुत्र जयवीर निवासी का सिंधु जींद हरियाणा
2-रोहित पुत्र हर मेरा निवासी शामलो कलां जींद हरियाणा
3- सरवन कुमार पुत्र अजमेर निवासी शेयर पट्टी जिंद हरियाणा