Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी देहात और श्यामपुर पुलिस चौकी ने अलग-अलग चेकिंग के दौरान तीन वाहनों से 25 पेटी शराब और 432 लीटर कच्ची शराब पकड़ी है। तस्करी के आरोप में 8 युवकों को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। तस्करी में प्रयुक्त तीनों वाहन पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दिए हैं। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी है। पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा जाएगा।
मामले का खुलासा ऋषिकेश कोतवाली परिसर में सीओ डीसी ढोंडियाल ने प्रेस वार्ता कर किया। बताया कि तीर्थ नगरी को नशा मुक्त बनाने की दिशा में लगातार प्रयास जारी है। नशा विरोधी अभियान के तहत एसओजी देहात की टीम ने देहरादून रोड स्थित फ्लाईओवर के पास वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान एक कार और एक लोडर वाहन को एसओजी देहात की टीम ने तलाशी के लिए रोक लिया। कार से 5 पेटी और लोडर वाहन से 20 पेटी शराब एसओजी देहात की टीम ने पकड़ी। दोनों वाहनों में सवार चार युवकों को एसओजी देहात की टीम ने शराब तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान विवेक थपलियाल चंद्रशेखर नौटियाल बसंत साहनी रामकुमार सैनी निवासी देहरादून के रूप में की गई है।
वहीं दूसरी ओर श्यामपुर पुलिस चौकी पुलिस ने हरिद्वार की ओर से आ रही एक स्कार्पियो कार को तलाशी के लिए रोका। तलाशी में स्कॉर्पियो कार से पुलिस ने 432 लीटर कच्ची शराब बरामद की। कार में सवार चारों आरोपियों को पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान मोहम्मद सैफ अली सोना सिंह बलजिंदर सिंह बलजीत सिंह निवासी जसपुर और रामनगर के रूप में की। बताया कच्ची शराब उधम सिंह नगर से ऋषिकेश में सप्लाई के लिए लाई जा रही थी। फिलहाल आठों तस्करों से पुलिस अधिक जानकारी के लिए पूछताछ में जुटी है। तीनों वाहनों को भी पुलिस ने कब्जे में लेकर मोटर व्हीकल एक्ट अधिनियम के तहत तीज कर दिया है। बताया शराब को पकड़ने वाली टीम में एसओजी देहात प्रभारी मुकेश डिमरी देवेंद्र नेगी कमल जोशी नवनीत सोनी मनोज श्यामपुर चौकी प्रभारी आदित्य सैनी सदन सेक्टर जगदंबा प्रसाद नीरज शीशपाल नंदकिशोर सचिन राणा युवराज सिंह शामिल रहे।