
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:मित्र पुलिस के स्लोगन के आधार पर ऋषिकेश के सीओ ने मित्रता निभाते हुए एक ऐसे युवक की जान बचाने में सफलता हासिल की है जो छत्तीसगढ़ से सुसाइड करने के लिए मुनी की रेती क्षेत्र में पहुंचा था। युवक को सकुशल बरामद कर पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के विधायक देवेंद्र यादव ने ऋषिकेश के सीओ डीसी ढोंडियाल से संपर्क किया। बताया कि उनके क्षेत्र का एक युवक ऋषिकेश पहुंचा हुआ है। जिसने मोबाइल पर अपने परिजनों को सुसाइड करने की जानकारी दी है। फिलहाल युवक का नंबर स्विच ऑफ हो गया है। ऋषिकेश पहुंचने में परिजनों को काफी समय लगेगा। इसलिए मदद के तौर पर जल्द से जल्द युवक को तलाश कर उसकी जान बचाने की गुजारिश विधायक देवेंद्र यादव ने सीओ से की। फोटो और डिटेल लेने के बाद सीओ ने पुलिस की एक टीम का गठन कर क्षेत्र में रवाना की। मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर भी लगाया। मुनीकीरेती लक्ष्मण झूला और आसपास के थाना क्षेत्र को भी डिटेल देकर युवक को तलाश करने के लिए कहा। सीओ की मेहनत रंग लाई और कुछ घंटों के बाद ही पुलिस ने युवक को मुनीकीरेती के एक गंगा घाट से सकुशल बरामद कर लिया। सीओ ने बताया कि मुनी की रेती पुलिस प्रभारी रितेश शाह ने तत्परता दिखाते हुए युवक की तलाश में टीम बनाकर भेजी गई जिसके बाद युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया,बरामद करने के बाद युवक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। युवक के सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। विधायक देवेंद्र यादव ने सीओ की तत्परता और पुलिस की कर्मठता को देखते हुए जमकर तारीफ की है।