Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:उत्तराखंड में मानव तस्करी को रोकने के लिए महिला आयोग सख्त नजर आ रही है। महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने पूरे राज्य के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को मानव तस्करी रोकने के लिए प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम शुरू किया है। यह कार्यक्रम कुमाऊं मंडल से शुरू होकर अब गढ़वाल मंडल में पहुंच चुका है। ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कुसुम कंडवाल ने अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के बाद साफ कहा कि किसी भी प्रकार की मानव तस्करी होती यदि पकड़ी जाती है तो उसके लिए संबंधित शहर के अधिकारी ही जिम्मेदार होंगे।
शनिवार को ऋषिकेश नगर निगम के सभागार में उत्तराखंड महिला आयोग की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें जनपद हरिद्वार देहरादून टिहरी और पौड़ी से तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद हुए। महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने राज्य से लगातार हो रहे मानव तस्करी के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि पहाड़ की बालिकाओं को मानव तस्करी के रूप में यूज किया जा रहा है। यह जानकारी होने के बावजूद अधिकारी मानव तस्करी को रोकने के प्रति गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं। जो महिला आयोग के लिए चिंता का विषय बना है। राज्य में एएचटीयू की टीम के द्वारा मानव तस्करी को रोकने के लिए कार्य किए जाने की जानकारी तो समय समय पर मिल रही है। मगर अन्य विभाग सक्रिय नहीं दिखाई दे रहे हैं। कुसुम कंडवाल ने अधिकारियों को मानव तस्करी रोकने के लिए बेहतर से बेहतर कदम उठाने के लिए निर्देशित किया। कुसुम कंडवाल ने बताया कि मानव तस्करी रोकने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 20 जुलाई को कुमाऊं मंडल से किया गया था। आज 4 जनपदों के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। बताया कि मानव तस्करी रोकने के लिए विभागों के साथ-साथ आम जनमानस को भी जागरूक होने की जरूरत है।
एएचटीयू के उप निरीक्षक हेमंत खंडूरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विभाग अपनी ओर से मानव तस्करी को रोकने के प्रति लगातार कार्य कर रहा है। लोगों को जागरूक करने का काम भी करने में लगा है। यदि शहर में कहीं भी मानव तस्करी की जानकारी किसी को मिलती है तो वह तत्काल एएचटीयू की टीम या नजदीकी पुलिस थाने को दे सकते हैं। जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है। आपकी एक शिकायत मानव तस्करी को रोकने में कारगर साबित हो सकता है।
नगर निगम सभागार में शनिवार को आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में चार जिलों टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार और देहरादून के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से जुड़े पुलिस और अन्य विभागीय अधिकारी शामिल हुए। उन्हें महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल की मौजूदगी में प्रशिक्षण दिया गया। आयोग के अधिकारियों ने मानव तस्करी रोकने के लिए तमाम तरह की जानकारियों और कार्यवाही से अवगत कराया। मानव तस्करी की शिकार युवतियों और महिलाओं को दोबारा में करने के साथ उन्हें दोबारा समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के तरीकों का भी प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला में आयोग अध्यक्ष ने खासकर पहाड़ी इलाकों से युवतियों की तस्करी को लेकर गंभीरता जताई। उन्होंने अधिकारियों को इस तरह के मामलों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके अलावा भी उन्होंने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी करते हुए हर हाल में मानव तस्करी रोकने को कहा।