

Nitya Samachar UK
ऋषिकेश। शहर में कूड़ा निस्तारण के मामले में बजट से बात अब भाजपा में गुटबाजी तक आ गई है। बीजेपी के कई पार्षदों ने खुद के ही संगठन के कुछ नुमाईंदों पर सरकार विरोधी माहौल तैयार करने का आरोप लगाया है। वह है कौन? इसपर कोई भी पार्षद फिलहाल कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।हालांकि भाजपा के लोग सरकार को बदनाम कर रहे हैं यह जरूर पार्षद बोल गए।
शनिवार को भाजपा पार्षदों ने कूड़ा निस्तारण के मुद्दे पर जारी धरने को लेकर नगर निगम स्थित पार्षद कक्ष में पत्रकार वार्ता रखे। पार्षद विकास तेवतिया ने दावा किया कि हरिद्वार रोड किनारे दशकों से डंप हजारों टन कचरे का निस्तारण नगर निगम को खुद करना था। बताया कि 3 जुलाई साल 2020 में बोर्ड बैठक में बाकायदा 14वें और 15वें केंद्रीय वित्त आयोग के पैसे को कूड़ा निस्तारण पर खर्च करने का प्रस्ताव पास किया गया था।उन्होंने बताया की सभी पार्षदों ने तत्कालीन बोर्ड बैठक में बड़ा दिल दिखाते हुए अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को रोककर नगर के भीतर से कूड़े के ढेर को हटाने के लिए पैसा खर्च करने पर सहमति जताई थी,लेकिन अब निगम के द्वारा फिर से शासन से पैसे की डिमांड की जा रही है तो ऐसे में पहले यह जानना भी जरूरी है की आखिर कूड़े के लिए 8 करोड़ 65 लाख रुपए कहां गए इसका हिसाब मिलना चाहिए।
पार्षदों ने इस मद की करीब आठ करोड़ रुपए की रकम कहां खर्च हुई, किसी को पता नहीं? उन्होंने केंद्रीय वित्त से जारी रकम के इस्तेमाल की जांच की मांग फिर से दोहराई। बोले, अब बजट जारी नहीं करने का आरोप लगाते हुए धरना देकर सत्ता विरोधी माहौल तैयार किया जा रहा है।पार्षद विकास तेवतिया के बाद पार्षद शिवकुमार गौतम ने जो कहा वह बेहद दिलचस्प था। उनके चंद शब्दों से ही ऋषिकेश में भाजपा की गुटबाजी बेपर्दा हो गई।
भाजपा पार्षद शिव कुमार गौतम ने दावा किया कि कूड़ा निस्तारण को लेकर भाजपा के ही कुछ लोग अपने इशारों पर धरना चलवा रहे हैं। गौतम ने खुलकर नाम तो नहीं लिया लेकिन या जरूर कहा कि हर कोई जनता है कि वह महत्वकांक्षी भाजपा नेता आखिर कौन है?
पार्षद शिवकुमार गौतम के इस बयान के बाद विपक्ष को जहां घेरने का मौका मिल गया है वहीं सत्ताधारी दल भाजपा में भी हलचल मचनी स्वाभाविक है,अब देखना यह होगा कि भाजपा में चल रही यह आपसी रंजिश क्या मोड़ लेती हैं?
उधर, नगर आयुक्त ने राहुल कुमार गोयल ने भी केंद्रीय वित्त आयोग से मिली आठ करोड़ रूपए की रकम खर्च का हिसाब-किताब जुटाने की बात कही है,उन्होंने कहा की फिलहाल कूड़ा निस्तारण के लिए निगम के पास बजट उपलब्ध नहीं हैं,कूड़ा निस्तारण के लिए शासन से बजट की मांग की गई है,संभवतः जल्द ही बजट रिलीज हो जाएगा,उन्होंने कहा की फिलहाल डंपिंग ग्राउंड में पोकलैंड मशीन लगाकर कूड़े को डालने की टेंपरेरी व्यवस्था की जा रही है। प्रेसवार्ता में पार्षद तनु तेवतिया, जयेश राणा, वीरेंद्र रमोला, सोनू प्रभाकर,रीना शर्मा,राजू दिवाकर,लक्ष्मी रावत,प्रभाकर शर्मा,पार्षद पति अशोक पासवान,पूर्व सभासद सुमित पंवार, संजीव पाल आदि मौजूद थे।
