
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती स्थित नाव घाट पर नहाने के दौरान दो सगे भाई बहन गंगा में बह गए। जल पुलिस के जवानों ने किसी तरह जान पर खेल कर भाई बहन को सकुशल गंगा से बाहर निकाला। फिलहाल भाई बहन को सरकारी अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है।
मुनिकीरेती के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि आज हरिद्वार से राजीव गुप्ता अपनी पत्नी दो बच्चों और एक अन्य पारिवारिक सदस्य के साथ मुनि की रेती नाव घाट पर घूमने के लिए पहुंचे। इस दौरान सभी सदस्य नाव घाट पर गंगा में नहाने के लिए उतर गए। बहाव और गहराई का अंदाजा नहीं होने की वजह से राजीव गुप्ता की 16 वर्षीय बेटी इच्छा और 14 वर्षीय बेटा विष्णु गंगा में बहने लगे। बेटा बेटी को गंगा में बहते देख राजीव गुप्ता ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया। इस दौरान घाट पर मौजूद जल पुलिस के जवान सुभाष ध्यानी, विदेश चौहान, पुष्कर रावत और महेंद्र चौधरी ने गंगा में बच्चों को बचाने के लिए छलांग लगा दी। कुछ ही देर में जल पुलिस के जवान गंगा में बह रहे दोनों भाई-बहन को सकुशल बाहर निकाल लाए।
इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि फिलहाल दोनों भाई बहनों को सरकारी अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है। भाई बहन की जान बचाने पर राजीव गुप्ता ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर पुलिस को थैंक यू कहा है।