
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:तीर्थनगरी ऋषिकेश में 28 मार्च से सड़कों पर पसरे अतिक्रमण को हटाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। नगर निगम तहसील और पुलिस की संयुक्त टीम अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करेगी और अतिक्रमण को जप्त कर अपने साथ ले जाएगी। इस संबंध में पुलिस ने पूरे शहर में मुनादी कर अतिक्रमण करने वालों को आगाह कर दिया है।
एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है। यात्रा में हजारों वाहन और लाखों श्रद्धालु ऋषिकेश पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं को पैदल चलने में परेशानी ना हो और शहर में ट्रैफिक भी सुचारू रूप से चले। इसके लिए अतिक्रमण पर कार्रवाई बेहद ज्यादा जरूरी हो गई है। इसलिए पुलिस नगर निगम और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम 28 मार्च से पूरे शहर में अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई करेगी। अतिक्रमण की कार्रवाई शहर के मुख्य मार्गों के साथ हरिद्वार रोड पर की जाएगी।
अतिक्रमण के दौरान होने वाली कार्रवाई की पूरी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की होगी। इसलिए पहले से ही मुनादी कर अतिक्रमण करने वालों को आगाह कर दिया गया है। अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी भी प्रकार की नेतागिरी को भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस सम्बंध में सभी व्यापारियों से भी सहयोग मांगा गया है। कोतवाल प्रदीप राणा और वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार की टीम ने अतिक्रमण हटाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली है।