Nitya Samachar UK
Desk:जब एक दंपत्ति अपने गले में जूते – चप्पलों की माला पहनकर पुलिस के सामने शिकायत करने पंहुचा तो कोतवाली में हड़कंप मच गया।पुलिस के लोग हैरत में पड़ गए,दरअसल यह मामला बाजपुर का बताया जा रहा है जहां पर पूर्व सांसद के भाई ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रहे दंपत्ति के साथ मारपीट की।
उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर कोतवाली में एक शख्स ने जूते चप्पल की माला पहन कर पुलिस को एक व्यक्ति के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी है। यहां बाजपुर के वार्ड नंबर एक निवासी ओम प्रकाश वर्मा अपनी पत्नी के साथ बाजपुर कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने जूते-चप्पल की माला पहन कर पुलिस को तहरीर देकर आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित ने बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ भगत सिंह चौक पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए बीते 2 साल से प्रदर्शन करते आए रहे हैं, लेकिन मंगलवार को पूर्व सांसद बलराज पासी के बड़े भाई ने मौके पर पहुंच कर दबंगई दिखाई। पुलिस ने इस मामले में दंपत्ति को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।