Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:देर रात एक शराब की दुकान में आग लग गई,देहरादून के रायपुर में शराब के ठेके में भीषण आग लग गई,देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया,दरअसल, अल्कोहल की वजह से शराब तेजी से फैल गई,शराब की दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के रायपुर रिंग रोड पुलिया नंबर 6 के पास एक अंग्रेजी शराब की दुकान में आग लगने की घटना हुई, यह घटना तब हुई जब रात के समय दुकान के सभी कर्मचारी दुकान बंद कर वहां से चले गए थे, प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है,शराब की दुकान में आग लगने की सूचना आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी थी, आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी,क्योंकि शराब की वजह से आग फैलती ही जा रही थी,
फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं किसी शरारती तत्व ने तो इस घटना को अंजाम नहीं दे दिया,वहीं समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया जिससे आसपास की दुकानों को नुकसान होने से भी बचा लिया गया,हालांकि इस आग की घटना से लाखों का नुकसान हो गया है।