Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:मोहन चट्टी के पास माला गांव रोड पर देर रात एक हादसा हो गया,हादसे में एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया,इसकी सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पंहुचकर रेक्सयू ऑपरेशन चलाया और इस हादसे में घायल में ट्रक चालक को खाई से बाहर निकाला,चालक गंभीर रूप से घायल है,उसे 108 के माध्यम से उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
एसडीआरडी के मुताबिक देर रात करीब 02:50 मिनट पर SDRF को चौकी ढालवाला से सूचित कराया गया कि मोहन चट्टी से अंदर ब्रांच रोड पर माला गांव के पास ट्रक खाई में गिर गया है।सूचना मिलने पर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से रेस्क्यू टीम रात में ही घटनास्थल के लिए रवाना हुई।घटना स्थल पर 100 मीटर खाई में दुर्घटनाग्रस्त ट्रक था। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा कठिन परिस्थितियों में ट्रक तक पहुंच बनाई। ट्रक में एक ही व्यक्ति(ड्राइवर) ही मिला जो गंभीर रूप से घायल था। जिसको टीम द्वारा स्ट्रेचर के माध्यम से रोड तक लाकर 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया ।
घायल ट्रक चालक का नाम रवि पुत्र भवानी लाल जिसकी उम्र 27 है और वह गोचर का रहने वाला बताया जा रहा है।
रेस्क्यू टीम एसडीआरडी:
एसआई सचिन रावत,किशोर,पंकज,अनूप,शिवम, कृष्णा,अमित और लक्ष्मणझुला पुलिस