Nitya Samachar UK
रिपोर्ट दीपक:जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक ने अपनी विवाहित प्रेमिका को गले पड़ते पर उसे जहर पिलाकर मौत के घाट उतार दिया। मरने की पुष्टि करने के बाद युवक अपने घर वापस आ गया। विवाहिता घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई तो मामला पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने 24 घंटे में हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
मामले का खुलासा एसपी रुद्रप्रयाग विशाखा अशोक भदाणे ने किया। उन्होंने बताया कि वंदना नाम की विवाहित महिला 15 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने मामले में पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच करी। जांच के दौरान महिला की कॉल डिटेल में एक नंबर पुलिस को ऐसा मिला जिस पर करीब 6 साल से लगातार लंबी बातें हो रही थी। शक के आधार पर पुलिस ने नंबर यूज़ कर रहे चंद्रमोहन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ में चंद्रमोहन ने वंदना देवी को जहर देकर हत्या करने का जुर्म कबूल किया। चंद्रमोहन की निशानदेही पर पुलिस ने घनसाली के पास जंगल से वंदना देवी का शव भी बरामद कर लिया।
एसपी ने बताया कि प्रेम प्रसंग की वजह से वंदना 15 नवंबर को अपना घर छोड़कर चंद्रमोहन के घर जा पहुंची। चंद्रमोहन ने वंदना को समझा-बुझाकर घर भेजने की कोशिश करी। मगर वंदना चंद्रमोहन के साथ ही रहने की जिद करने लगी। इसलिए चंद्रमोहन ने वंदना को अपने रास्ते से हटाने का निर्णय लिया। 17 नवंबर को चंद्रमोहन वंदना को स्कूटी पर बैठाकर घनसाली के जंगल में ले गया। जहां दोनों ने जहर खाने का निर्णय लिया था। मगर चंद्रमोहन ने जहर नहीं खाया और वंदना देवी को जहर खिलाकर मौत के घाट उतार दिया।