Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश की विस्थापित कॉलोनी में हाईकोर्ट के रोक के बाद भी लगातार बहुमंजिला इमारतों का निर्माण नहीं रुक रहा है। एमडीडीए और प्रशासन कई बार कार्रवाई का भरोसा दे चुका है। जिन पर खरा नहीं उतरने का आरोप पुनर्वास संघर्ष समिति ने लगाया है। मौके पर समिति से जुड़े सदस्यों ने क्षेत्र में रैली निकालने के बाद शहरी विकास मंत्री का पुतला फूंक अपना रोष भी जाहिर किया है। चेतावनी दी है यदि जल्दी ही बहुमंजिला इमारतों पर सीलिंग की कार्रवाई एमडीडीए नहीं करेगा तो उन्हें मजबूरी में अपना आंदोलन उग्र करना पड़ेगा।
मंगलवार को भले ही तीर्थनगरी ऋषिकेश का मौसम कड़ाके की ठंड वाला रहा हो। मगर विस्थापित कॉलोनी में रहने वाले निवासियों का गुस्सा भरी ठंड में भी गर्मी का एहसास कराता हुआ नजर आया। लोगों ने क्षेत्र में बन रही अवैध बहुमंजिला इमारतों के खिलाफ रैली निकाली। एमडीडीए और शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जिसके बाद लोगों ने एमडीडीए और प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। मौके पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के आश्वासन को भी पूरा करार दिया। गुस्से के साथ लोगों ने प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंक अपना रोष जाहिर किया।
पुनर्वास संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरि भंडारी ने कहा कि अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। अपनी जुबान पर कायम रहने के लिए तैयार नहीं है। सरकार के मंत्री भी आश्वासन देकर कार्यवाही करवाना भूल रहे हैं। ऐसे में लोगों के अंदर गुस्सा भड़कना लाजमी है। अवैध रूप से बन रही बड़ी-बड़ी इमारतों की वजह से लोगों के घरों में धूप तक नहीं पहुंच रही है। हवा पानी के लिए भी लोगों को ऐसी स्थिति में तरसना पड़ सकता है। उन्होंने चेतावनी दी जल्दी ही एमडीडीए ने अवैध इमारतों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो उनको अपना आंदोलन और ज्यादा उग्र करना पड़ेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी एमडीडीए और प्रशासन की होगी।