Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर ऋषिकेश पुलिस ने कमर कस ली है। किसी भी प्रकार के हुड़दंग को रोकने और ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है।
31 दिसंबर की रात को न्यू ईयर पार्टी का आयोजन करने वाले संचालकों के साथ पुलिस ने बैठक कर कई दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसमें सबसे पहले रात 12:30 बजे के बाद किसी भी प्रकार के जश्न पर पाबंदी लगाई गई है। समय सीमा के बाद आयोजित होने वाली पार्टियों में मौजूद लोगों और संचालकों पर जहां पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी। वही शोरगुल करने वाले डीजे को भी जप्त कर लेगी। पुलिस ने संचालकों से पार्टियों में शराब पीने पिलाने का दौर भी बंद रखने की अपील की है। पार्टियों में शांति व्यवस्था बरकरार रखने की जिम्मेदारी भी पुलिस ने संचालकों को सौंपी है। पुलिस का दावा है कि न्यू ईयर पर स्थानीय लोगों और पर्यटकों को जाम से जूझना नहीं पड़ेगा। चार धाम यात्रा की तर्ज पर पुलिस ने पर्यटकों की सुविधा के लिए पहले से ट्रैफिक डायवर्ट करने के लिए बनाई गई आरोपी का पालन करने के निर्देश फिर से ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को दिए हैं। सीओ ऋषिकेश डीसी ढोंडियाल ने बताया कि मुनी की रेती रायवाला ऋषिकेश और रानीपोखरी थाने के पुलिस को ट्रैफिक के संबंध में आपसी समन्वय स्थापित करने के लिए कहा गया है।
न्यू ईयर पार्टी आयोजित करने वाले होटल रिसोर्ट संचालकों को भी पार्टी आयोजित करने के नियमों से अवगत करा दिया है। सबसे पहले उनको पार्टी में शामिल होने वाले हर व्यक्ति की आईडी लेने उनके वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए गए हैं। अपने कर्मचारियों का सत्यापन कराने के लिए भी कहा गया है। 12:30 बजे के बाद पार्टी नहीं करने के लिए निर्देशित किया है। पुलिस 31 दिसंबर की रात को भ्रमण कर पार्टियों का निरीक्षण करेगी। जो नियमों का पालन करते हुए संचालक नहीं मिलेंगे उन पर तत्काल कार्रवाई होगी।