Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:हरिद्वार देहरादून नेशनल हाईवे पर डोईवाला के निकट टोल प्लाजा पर बड़ा हादसा हुआ है। तेज रफ्तार मटेरियल से भरे डंपर के अचानक ब्रेक फेल हो गए। जिससे डंपर ने टोल प्लाजा पर खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी। घटना लेकर 300 मीटर तक घसीटते हुए आगे गई कार सवार दो लोग जख्मी हुए हैं। जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हरिद्वार देहरादून नेशनल हाईवे पर डोईवाला के निकट टोल प्लाजा पर वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। कई बार ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देखकर टोल प्लाजा पर वाहन लेकर रुकना भी लोग खतरे से खाली नहीं समझ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है। टोल प्लाजा पर टोल भरने के दौरान खड़ी एक कार को पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने ब्रेक फेल होने की वजह से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार डंपर के साथ 300 मीटर दूर तक घसीटते हुए आगे तक गई। इस दौरान कार में सवार दो लोग घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं।
फिलहाल मामले में कोई भी शिकायत थाने में नहीं पहुंची है। डोईवाला के कोतवाल ने बताया कि मामले में शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।