Nitya Samachar UK
ऋषिकेश। शहर में एक पुलिसकर्मी की कार का शीशा तोड़कर अज्ञात चोर नकदी और दस्तावेजों से भरा बैग ले उड़े। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञातों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं। हालांकि, अभीतक मामले में पुलिस ने लिखित शिकायत नहीं होने के चलते मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
जानकारी के मुताबिक नरेंद्रनगर कोतवाली में तैनात सुधीर कुमार इंदिरानगर क्षेत्र में किराए के मकान पर रहते हैं। अज्ञातों ने उनके घर के बाहर खड़ी कार का शीश तोड़कर बैग साफ कर दिया। सुशील ने बताया कि बैग में करीब नौ हजार रुपए की नकदी और पुलिस का आईडी कार्ड व अन्य दस्तावेज थे। इसकी मौखिक शिकायत पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने आसपास के प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए अज्ञातों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं।
स्थानीय पार्षद जगत नेगी ने बताया कि क्षेत्र में नशेड़ी और आसामाजिक तत्वों पर कार्रवाई को लेकर अक्सर पुलिस से शिकायत की जाती है। उन्होंने फिर पुलिस क्षेत्र में आसामाजिक तत्वों की पहचार कर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि इस बाबत शिकायत मिली है। पुलिस मामले में अज्ञातों की पहचान की कोशिश में लगी है। लिखित तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।