
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:मुनिकीरेती थाना पुलिस ने आस्था पथ पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नशा करके आस्था पथ पर बैठे कथित बाबाओं को पुलिस ने भगाया। संदिग्ध रूप से बैठे लोगों को भी तलाशी लेकर उनके खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की। प्रेमी जोड़ों को भी दोबारा आस्था पथ की गरिमा को खराब नहीं करने के हिदायत देकर छोड़ दिया।
इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि आस्था पथ पर लगातार नशेड़ियों के जमा होने की शिकायत पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश पांडे चौकी प्रभारी प्रदीप रावत राजेंद्र रावत आशीष शर्मा शामिल रहे। सभी पुलिस अधिकारियों ने टीम के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाया तो नशेड़ियों में हड़कंप मच गया।
चेकिंग अभियान जानकी पुल भरतघाट ओंकारनंद घाट शत्रुघन घाट स्वामीनारायण घाट पर चलाया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि यह चेकिंग अभियान अचानक दिन ढलने के बाद कभी भी चलाया जा सकता है। जिससे की आस्था पथ का माहौल खराब करने वालों को पुलिस आसानी से पकड़ सके। उन्होंने पुलिस के इस कार्य में स्थानीय लोगों से भी सहयोग मांगा है।