
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:बेरहम पिता ने दुधमुही बच्ची को जमीन पर पटककर मार डाला,बताया जा रहा है की पत्नी से किसी बात से नाराज व्यक्ति ने अपना गुस्सा बच्ची पर निकाला,यह वारदात उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के कुनारा गांव का है।पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी के सुदूरवर्ती मोरी ब्लॉक के कुनारा गांव निवासी सुनीता देवी और उसके पति बजरंगी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने अपना आपा खो दिया, इसी दौरान 4 माह की दुधमुही बच्ची रोने लगी तो महिला ने बच्ची को दूध पिलाने के लिए अपनी गोद में उठा लिया, वहीं गुस्से से आगबबूला हुए पति ने अपनी पत्नी से बच्ची को खींच कर जमीन पर पटक दिया, जिससे मासूम की मौत हो गई।
इस मामले में सुनीता देवी ने अपने पति के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी थी, शिकायत पर कार्यवाही करते हुए मोरी थाना पुलिस ने पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।