Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:रायवाला के खांड गांव में प्रेमी (ठेकेदार) के साथ मिलकर पति की हत्या कर ,संदिग्ध मृत्यु बनाकर पुलिस मृतक के परिजनो को गुमराह करने के अपराध मे हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पत्नी व प्रेमी (ठेकेदार) को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
24 मई 2022 को जितेन्द्र नेगी पुत्र भगवान सिंह नेगी निवासी खांड गांव द्वारा 10 मई 2022 की रात्रि को अपने भाई दीपक पुत्र भगवान सिंह नेगी निवासी खांड गांव थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र 34 वर्ष अपने घर पर संदिग्ध परिस्थितियों मे मृत्यु होने के संवध मे अपनी भाभी अमिता व उसके प्रेमी सतेन्द्र नेगी (ठेकेदार) पर अपने भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए थाना रायवाला में धारा 302 के तहत बनाम सतेन्द्र नेगी ,अमिता दराज करवाया गया था।मुकदमें की विवेचना स्वयं थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी थाना रायवाला द्वारा की जा रही थी ।पुलिस द्वारा पूर्व में दिनांक 11.05.22 को मृतक दीपक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही भी की गयी थी ।
पुलिस जांच का विवरण –
आवेदक द्वारा दी गयी शिकायत के सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा पुलिस-उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,देहरादून,पुलिस अधीक्षक ,देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश को उपरोक्त प्रकरण के संबंध मे अवगत कराया गया । जिस संवध मे उच्चाधिकारीगणों के आदेशानुसार थाना क्षेत्रांतर्गत हुए मृत्यु/हत्या की जांच के संवध अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया ।
SOG देहात को उपरोक्त सम्बन्ध मे आरोपियों के सीडीआर (CDR) व घटना के समय की लोकेशन के संबंध मे जानकारी उपलव्ध कराने हेतु अवगत कराया गया।
चूंकि मृतक दीपक की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियो में हुई थी,जिसमे पुलिस द्वारा पूर्व मे ही दिनांक 11.05.22 को मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु एम्स ऋषिकेश भिजवा दिया गया था,जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट उपलव्ध होने पर डाक्टरों द्वारा रिपोर्ट मे भी मृतक की मृत्यु गला दबाकर दम घुटने के कारण होने की संदिग्धता जाहिर की गयी है ।
SOG देहात द्वारा उपलब्ध करायी गयी,लोकेशन व सीडीआर (CDR) रिपोर्ट ब पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच के बाद स्पष्ट हुआ कि एफ.आई.आर. मे नामजद पत्नी अमिता व ठेकेदार सतेन्द्र सिंह नेगी द्वारा अपने प्रेम प्रसंग का पता चलने,व मृतक दीपक द्वारा उसका विरोध करने पर चुनरी से गला घोटकर हत्या कर दी गयी थी ।पुलिस द्वारा आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर दोनो के द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया ।
चूंकि अभियुक्त सतेन्द्र नेगी , अमिता नेगी के साथ उसके कमरे मे था तो इसी बीच दीपक नेगी के जागने के कारण सतेन्द्र नेगी व अमिता नेगी द्वारा एकराय होकर चुनरी से दीपक नेगी का गला घोटकर हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से उसे बैड पर लिटा दिया । अभियुक्त सतेन्द्र नेगी के घटनास्थल से चले जाने के बाद अमिता नेगी द्वारा परिजनों को दीपक नेगी को हार्टअटैक आने की झूठी सूचना देकर वास्तविक तथ्यो को छिपाया गया, इस प्रकार अभियुक्त सतेन्द्र नेगी व अमिता नेगी का यह कृत्य धारा 302,201,34 आईपीसी की हद को पंहुचता है ।दोनो को मौके पर गिरफ्तार किया गया और समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ का विवरण –
अभियुक्त सतेन्द्र सिंह नेगी (ठेकेदार) ने पूछताछ करने पर बताया गया कि मेरे द्वारा वर्ष 2021 मे भगवान सिंह नेगी के भवन निर्माण का ठेका लिया गया था जिस दौरान मेरी बातचीत दीपक की पत्नी अमिता से हो गयी और कई बार दोनों की सहमति से शारिरिक संवध भी बनाये ।
दिनांक 10.5.2022 को अधिक शराब पीने के कारण मुझे अधिक नशा हो गया था,तो मैं करीब 11:45 बजे लगभग दीपक के घर उसकी पत्नी अमिता से मिलने गया ।दीपक ने अपनी पत्नी के साथ संवध बनाते हुए मुझे देख लिया था जिस पर हमारी बहसवाजी हुई।
दीपक हमे बदनाम करने की बात कर रहा था जिस पर हम दोनो डर गये ।तब मैने एक चुन्नी से उसका गला घोट दिया और उसकी नाक से खून आ गया था ।हमने उसे उठाकर अंदर कमरे मे वैड पर लिटा दिया और मैने अमिता को समझाया कि वह घर मे सब को कहे कि दीपक को हार्टअटैक आया है।और मै वहां से भाग गया ।इसके वाद अमिता द्वारा सुबह समय करीब 3:30 बजे अपने देवर को फोन करके कहा कि दीपक कुछ नहीं बोल रहा है और उसके नाक से खून भी निकल रहा है ।अमिता की बात सुनकर घर के सभी लोग इकट्ठा हो गए थे तथा दीपक को अस्पताल लेकर गए थे। जहां दीपक को डाक्टरों मे मृत घोषित कर दिया था ।
पुलिस टीम –
01 -थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी (थानाध्यक्ष रायवाला )
02– उ0नि0 नीरज त्यागी
03- उ0नि0 कुशाल सिंह रावत
04 – का0 1085 नवनीत सिंह नेगी (SOG देहात)
05- का0 787 दिनेश महर
06- का0 228 प्रदीप गिरी
07- का0 1427 राजीव कुमार
08- का0 606 कुलदीप सिंह
09- का0 63 विनोद सिंह
10-म0का0 825 गीता शर्मा