
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में सीमा डेंटल कॉलेज के निकट वीरपुर खुर्द में कक्षा 6 की छात्र के साथ हुए हादसे के बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आया है। नगर आयुक्त ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत निराश्रित पशुओं के लिए गौसदन, नंदीशाला एवं एबीसी सेंटर के लिए सरकारी भूमि चिन्हीकरण की कार्रवाई शुरू की है। इसके लिए नगर आयुक्त ने तहसील प्रशासन और नगर निगम के तमाम अधिकारियों को पत्र भेजकर सात दिन के अंदर सरकारी भूमि को चिन्हित कर जवाब देने के लिए कहा है।गौरतलब है कि बीते रोज 27 मार्च को Nitya Samachar UK ने आवारा पशुओं की खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया था।
बता दें कि बीते रोज सीमा डेंटल कॉलेज के निकट वीरपुर खुर्द में ट्यूशन से वापस लौट रही कक्षा 6 की छात्रा रिया सिंह को दो सांडों ने अपनी लड़ाई के दौरान चपेट में ले लिया था। इस हादसे में छात्र घायल होकर मौके पर बेहोश हो गई थी। जिसे सरकारी अस्पताल ले जाना पड़ा था। इस खबर को हमने प्राथमिकता से प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेकर नगर निगम प्रशासन हरकत में आया है। नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने समस्या के समाधान का प्रयास शुरू किया है। इसलिए तहसीलदार के अलावा नगर निगम के अधिशासी अभियंता अवर अभियंता, सहायक नगर आयुक्त, सफाई निरीक्षक को नगर आयुक्त ने पत्र भेजा है। जिसमें नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत निराश्रित पशुओं के लिए गौसदन, नंदीशाला एवं एबीसी सेंटर के लिए भूमि चिन्हीकरण करने के आदेश दिए हैं।
नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत निराश्रित पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिस कारण आए दिन क्षेत्र से विभिन्न घटनाओं की शिकायतें प्राप्त हो रही है। नगर निगम बोर्ड में भी निराश्रित पशुओं के प्रबंधन विषय पर चर्चा हुई है। इसलिए तहसील और नगर निगम के तमाम अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत राजकीय भूमि का चिन्हीकरण कर निराश्रित गोवंश एवं कुत्तों के आश्रय स्थल हेतु गौसदन नंदी शाला एवं एबीसी सेंटर का प्रस्ताव 7 दिन के भीतर उनके सामने प्रस्तुत करें। इस संबंध में एक कॉपी मेयर शंभू पासवान, जिलाधिकारी देहरादून, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश के अलावा वार्ड नंबर 28 के पार्षद लव कंबोज को भी भेजी गई है।
वहीं पार्षद लव कॉम्बोज का कहना है कि निगम की टीम वीरपुर खुर्द आई थी उन्होंने मुझसे संपर्क कर भूमि को लेकर चर्चा की है,उनको मेरे द्वारा कुछ सुझाव दिए गए हैं,निगम की टीम ने आश्वासन दिया है कि जल्द की भूमि चिन्हित कर लिया जाएगा।