
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में श्यामपुर क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई एक युवती को पुलिस ने पूना महाराष्ट्र से सकुशल बरामद कर लिया है। ऋषिकेश लाने के बाद पुलिस ने युवती को परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने बताया कि युवती अपनी मर्जी से अपने परिचित के पास गई थी। मामले में बजरंग दल ने आरोप लगाया कि युवती लव जिहाद का शिकार हुई है। उसे बहला फुसला कर पूना बुलाया गया था।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक बीते रविवार को श्यामपुर क्षेत्र से एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर अपनी जांच को आगे बढ़ाया। इसी कड़ी में पुलिस युवती को तलाश करते हुए महाराष्ट्र के पूना शहर पहुंची। जहां से पुलिस ने युवती को सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में युवती ने बताया कि वह अपनी मर्जी से अपने मित्र से मिलने पूना आई है। कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया की युवती को बयान दर्ज करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।
वही इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ता एकत्रित होकर कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने आरोप लगाया कि युवती लव जिहाद का शिकार हुई है। युवती को एक समुदाय विशेष के युवक ने बहला फुसलाकर पूना बुलाया था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से मामले में समुदाय विशेष के युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है।