Nitya Samachar UK
ऋषिकेश-उत्तराखंड में धधक रहे जंगलों की आग अब गांवों की सीमाओं तक पहुंचने लगी है। ताजी तस्वीर चंडाखाल की सामने आई है। जहां जंगलों की आग से राजकीय प्राथमिक विद्यालय जलकर राख हो गया है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है।यह वीडियो लगभग 5 दिन पुराना बताया जा रहा है।
उत्तराखंड में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है। जिसकी वजह से गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के जंगलों में भयंकर आग लगी हुई है। वन विभाग अपने स्तर से आग को बुझाने के प्रयासों में लगा हुआ है। लेकिन यह आग कहीं न कहीं सरकार और ग्रामीणों के लिए अब चिंता का विषय बनती जा रही है। आग लगने से करोड़ो की वन संपदा का नुकसान तो हो ही रहा है, धीरे-धीरे आग तमाम गांव की सीमाओं तक पहुंच गई है। जो ग्रामीणों के लिए किसी खतरे से कम नहीं है। ऐसे में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें दिख रहा है कि जंगलों की आग चंडाखाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय को भी अपनी चपेट में ले चुकी है। आग लगने से स्कूल के अंदर रखा सारा फर्नीचर धू-धू कर जल रहा है। स्कूल के सभी कमरों में आग लगी हुई है। वीडियो में आग बुझाने के प्रयास होते हुए भी दिखाई नहीं दे रहे हैं। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तमाम प्रकार के कमेंट सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार इस स्कूल में छात्रों की संख्या शून्य होने की वजह से स्कूल संचालित नहीं हो रहा था,यह स्कूल दुगड्डा ब्लॉक का बताया जा रहा है, हालांकि हमारा न्यूज़ पोर्टल इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।