Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश व इसके आसपास के क्षेत्रों में गंगा में डूबकर जान गवाने वालों की संख्या इस वर्ष चौंकाने वाली है,ताजा आंकड़ों के मुताबिक मात्र 3 महीने में ही ऋषिकेश क्षेत्र में लगभग 17 से पर्यटकों की मौत गंगा में डूबने से हुई है,इन सभी घटनाओं के पीछे खुद की लापरवाही एक सबसे बड़ी वजह रही है।
ऋषिकेश पंहुचकार गंगा की जल धारा में मौज मस्ती करनी पर्यटकों की जान पर भारी पड़ रही है,लगातार एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही है,पिछले कुछ दिनों में पर्यटकों के गंगा में डूबने की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है,इस वर्ष अभी तक लगभग 17 पर्यटक लापरवाही की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं,SDRF इंचार्ज कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया की दिल्ली,हरियाणा, पंजाब,उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से पर्यटक यहां आते हैं और मौज मस्ती करते हैं,और वे गंगा के किनारे प्रतिबंधित स्थानों पर जाकर नहाना शुरू कर देते हैं, जबकि पुलिस के द्वारा साइन बोर्ड लगाया हुआ है, इतना ही नहीं पत्थरों पर भी साफ तौर पर लिखा हुआ है की यहां नहाना प्रतिबंधित है क्योंकि यह स्नान घाट नहीं है,यहां पर गहराई अधिक है इन सभी चेतावनियों को नजरंदाज कर पर्यटक गंगा के भीतर चले जाते हैं और यही लापरवाही उनकी जान पर भारी पड़ जाती है,कविंद्र ने बताया की गंगा का जल स्तर घटता और बढ़ता रहता है ऐसे में गंगा को गहराई का अंदाजा लगा पाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है।
कविंद्र सजवाण ने बताया कि फरवरी से लेकर आज अप्रैल के इस डेट तक 17 लोगों की मौत गंगा में डूब कर हो चुकी है, एसडीआरएफ के द्वारा सभी घटनाओं पर जाकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया है,उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की पूरी टीम हमेशा राहत और बचाव कार्य के लिए तैयार रहती है।
आपको बता दें कि ऋषिकेश पहुंचने वाले पर्यटक गंगा को स्विमिंग पूल या गांव का तालाब समझकर नहाने के लिए गंगा में उतर जाते हैं जिसकी वजह से अपनी जान गंवा रहे हैं।
1- 12 फरवरी 2022 को प्रखर पाल जिसकी उम्र 23 वर्ष थी वह पशुलोक बैराज में डूबा।
2- 1 मार्च 2022 फूल चट्टी लक्ष्मण झूला एक व्यक्ति का नदी में डूब ना जिसका नाम हेमंत भारती रहने वाला नई दिल्ली ।
3-7 मार्च 2022 दो युवकों का डूबना, प्रमोद उम्र 25 वर्ष पंकज उम्र 25 वर्ष दोनों दिल्ली के रहने वाले।
4- 12 मार्च 2022 को अंकित मुखर्जी जिसकी उम्र 25 वर्ष वह गोल्फ कोर्स रैबिट में डूब गया कोलकाता का रहने वाला था।
5-पशुलोक बैराज में 14 मार्च 2022 को एक अज्ञात शव मिला
6-20 मार्च 2022 एक युवक सच्चा धाम घाट मुनी की रेती एक युवक जिसका नाम मनीष उम्र 32 वर्ष गुजरात का रहने वाला
7- 29 मार्च 2022 को पशुलोक बैराज में एक शव तैरता हुआ मिला।
8- 29 मार्च 2022 नीम बीच मुनी की रेती में एक युवक डूबा जिसका नाम हर्ष जोशी उम्र 33 वर्ष
9- 3 अप्रैल 2022 शक्ति नगर बैराज पिता पुत्र डूबे अर्चित बंसल उम्र 35 वर्ष राघव बंसल उम्र 3 वर्ष ऋषिकेश भरत बिहार के निवासी,अभी तक पिता का नहीं चला है पता।
10- 8 अप्रैल 2022 को गंगा में एक शव बरामद हुआ ।
11- 15 अप्रैल 2022 को किरमोला घाट लक्ष्मण झूला में एक व्यक्ति नदी में डूबा ।
12- 20 अप्रैल 2022 को स्वामी नारायण घाट शीशम झाड़ी में अमन नाम का युवक गंगा में डूबा जिसकी उम्र 18 वर्ष रहने वाला चारद्रेश्वर नगर ऋषिकेश ।
13-24 अप्रैल 2022 सच्चा धाम घाट मुनी की रेती एक व्यक्ति नदी में डूबा जिसका नाम राहुल उम्र 27 वर्ष रहने वाला पटना बिहार
14- 24 अप्रैल 2022 आइटीबीपी कैंप शिवपुरी एक युवक गंगा में डूबा आशीष कुमार रहने वाला नई दिल्ली।
15-26 अप्रैल 2022 को नीम बीच मुनी की रेती में एक अंकुश नाम का छात्र नदी में डूबा जिसकी उम्र 22 वर्ष रहने वाला गोकुलपुरी दिल्ली।