
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:आज शाम 4 बजे के लगभज एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम को थाना लक्ष्मण झूला से सूचना मिली कि एक शव पशुलोक बैराज में दिख रहा है । सूचना मिलते ही एस डी आर एफ की डीप डाइविंग टीम से उप निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण के नेतृत्व में पशुलोक बैराज पहुंची , बैराज में शव कि चैनल गेट पर फंसा था टीम के कुशल रेस्क्यूरर कॉन्स्टेबल किशोर कुमार को उपकरणों सहित बैराज में उतारा गया , टीम द्वारा काफी मशक्त के बाद पुरुष के शव को बाहर निकला गया , शव 08 से 10 दिन पुराना लग रहा है उम्र लगभग 30 साल है।अज्ञात शव की शिनाख्त स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। व शव को स्थानीय पुलिस को सुपर्द किया गया है ।
एस डी आर एफ टीम
हेड कॉन्स्टेबल सुरेश तोमर
किशोर कुमार
विक्रम सिंह
बलीराम
रमेश चंद्र भट्ट
विनोद दबास