Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:देर रात हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित छिद्दरवाला के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई,इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल गए हैं,घायलों को एम्स में उपचार के लिए भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुरादाबाद से देहरादून की ओर जा रही एक कार छिद्दरवाला के पास सेफ्टी वॉल से अनियंत्रित होकर टकरा गई जिसकी वजह से वह कार सड़क पर ही पलट गई,इस हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है, घायलों को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है, कार में कुल 7 लोग सवार बताए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि इस हादसे के बाद सभी लोग कार में ही फंस गए थे, चीख-पुकार सुनने के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर सभी को कार से बाहर निकाला।