Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा करना तीन यात्रियों पर भारी पड़ गया,हेड टीटी ने तीनों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करते हुए 1020 रुपए का चालान किया,और भविष्य में इस तरह की हरकत को न दोहराने की हिदायत दी।
आज सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर बाड़मेर से चलकर ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पंहुची ट्रेन से यात्री उतरे और अपने अपने गंतव्य की ओर जाने लगे तभी स्टेशन पर मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रही हेड टीटी अर्चना रावत ने स्टेशन से बाहर जा रहे यात्रियों के टिकट चेक करना शुरू किया,इस दौरान अर्चना ने तीन लोगों को रोका जो बाड़मेर एक्प्रेस से उतरे थे,तीनों यात्रियों से टिकट मांगा गया लेकिन वे टिकट नहीं दिखा पाए,हेड टीटी के द्वारा तत्काल तीनों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करते हुए 1020 रुपए का चालान किया गया।
हेड टीटी अर्चना रावत ने बताया की टिकट की चेकिंग की जा रही थी,तभी तीन यात्री जो हरिद्वार से ऋषिकेश आए थे,तीनों यात्री विदाउट टिकट यात्रा करते हुए पाए गए,तीनों यात्रियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है।